Logo
बाढ़ के बीच ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। वहीं नगरसैनिक भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच एक तरफ ग्रामीण अपने दैनिक दिनचर्या के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नगर सैनिकों का रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। दोनों ही घटनाओं की तस्वीरें सामने आई है। 

पहली तस्वीर जारगोया के पास वेरुदी नदी की है। जहां पर आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन गंगालूर में पढ़ने वाली पदमुर की छात्रा को पोटाकेबिन भेजने के लिए उसके परिजन जान जोखिम में डालकर नदी पार करवा रहे हैं। हर साल ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर ट्यूब और बर्तनों के सहारे नदी पार करते हैं। भले ही अब ये उनके लिए आम बात होगी लेकिन इससे उनकी जान को खतरा जरूर है।

नगरसैनिकों ने गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित नदी पार कराया

दूसरी तस्वीर भी वेरुदी नदी की है। जहां गुरूवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंगला के आश्रित ग्राम कमकानार में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। दो गर्भवती महिलाएं इस बाढ़ में फंस गई। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ बढ़ने के कारण कमकानार में ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद महिला, नवजात और एक अन्य गर्भवती स्त्री को बाढ़ नगरसेना के आपदा राहत दल ने सुरक्षित नदी पार कराया। इसके बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर में भर्ती कराया। 

5379487