बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा में इस वर्ष को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अध्यापन कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से अधिकारियों का विभिन्न स्कूलों में लगातार निरीक्षण का भी कार्य चल रहा है। शनिवार को बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारेे के नेतृत्व में सहायक परियोजना अधिकारी एपीसी भूपेंद्र साहू, अनुराधा साहू की उड़नदस्ता की टीम ने साजा विकास खंड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सबसे पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा पहुंचे। जहां सुबह 9.25 बजे ही विद्यार्थी मैदान में बाहर घूमते नजर आए। इसके बाद उड़नदस्ता की टीम ने संस्था के प्राचार्य मुरारी भुवाल और समस्त स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि, पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए डेली डायरी जांच करें। पाठकांन संधारण करने, अन्य रजिस्टर, शाला समयानुसार गतिविधियों, परख, अपार, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों, कोर्स समय पर पूर्ण करने, प्रायोगिक कार्य को अधिक से अधिक कराने, अवकाश नियमों और कर्तव्यों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें... रायगढ़ के निशांत का कौन बनेगा करोड़पति में हुआ चयन : 18 नवंबर को बिग बी के सामने हाट सीट पर दिखेंगे
ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
इस दौरान 14 नवम्बर से चल रहे कक्षा दसवीं और बारहवीं ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल साजा का उड़न दस्ता की टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सही ढंग से संचालित पाया गया है। परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष अजय कुमार शर्मा और तीनों कक्ष के पर्यवेक्षक समस्त स्टाफ अपने- अपने कर्तव्यों पर उपस्थित पाए गए। ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में कुल परीक्षार्थियों 95 में से 88 परीक्षार्थियों ने गृह विज्ञान के परीक्षा में सम्मलित हुई।
पढ़ाई की स्थिति सुधारने के दिए निर्देश
उड़नदस्ता की टीम ने परीक्षा केंद्र का बारीकी से जांच की और कहीं पर भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना। इस मौके पर समस्त परीक्षार्थियों में परीक्षा के प्रति उत्साह नजर आया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला साजा का भी सुबह 10.55 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दसवीं कक्षा के बच्चों से बात करते हुए पाया गया कि, अधिकांश बच्चे गणित व अंग्रेजी में बहुत कमजोर है। इन विषयों की ठीक से पढ़ाई भी नहीं हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था के प्राचार्य राधेश्याम मरकाम को निर्देशित करते हुए गणित व अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देने और विषय विशेषज्ञों से तत्काल पढ़ाई की स्थिति को सुधारने के निर्देश दिया है।