रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने राईस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न मिलों की जांच की गई है। साथ ही अनियमितता पाये जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की गई है। वहीं इस दौरान समय पर धान उठाव समेत कई बिंदुओं पर भी जांच की गई। साथ ही धान उठाव भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
दरअसल, प्रशासन की टीम ने धरसींवा के दोंदेकला स्थित आरटी राइस इंटरप्रोइजेस और गौरी राइस मिल की जांच की। इस दौरान इन राइस मिलों में अनियमितता पाये जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की गई। साथ ही बंगोली के जी.डी. राइस मिल, ओम एग्रोटेक सिर्री और खरोरा के एएनबी राइस मिल की जांच की गई। इस दौरान धान के उठाव संबंधी डीओ की जांच की गई।
इसे भी पढ़ें....ठगों पर पुलिस का शिकंजा : धोखाधड़ी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
जल्द धान उठाव के दिए गए निर्देश
जांच के दौरान ओम राइस मिल 14 डीओ के धान उठाव को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रहीं। वहीं प्रशासन की टीम ने बताया कि, राइस मिलों की जांच निरंतर जारी रहेगी। साथ ही धान उठाव भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।