नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता और उपसरपंच की हत्या के बाद भाजपा कार्यालय नारायणपुर में शोकसभा रखी गई। वनमंत्री केदार कश्यप वहां पहुंचे और भाजपा नेता पंचम दास को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी और नक्सली दोनों मिलकर भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं।
वन मंत्री केदार कश्यप स्थानीय भाजपा कार्यालय नारायणपुर में आयोजित शोक सभा में शामिल हुए और पंचम दास को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बोले कि, हमारे कार्यकर्ता बस्तर में विषम परिस्थितियों में रहकर काम करते हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि इन अंदरुनी इलाकों में सुविधाएं पहुंचाई जाए।
नारायणपुर-वन मंत्री केदार कश्यप ने भाजपा नेता पंचम दास को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात की. @NarayanpurDist #Chhattisgarh @KedarKashyapBJP @BJP4CGState pic.twitter.com/N21YwxEjXn
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 17, 2024
घटना की जांच के बाद दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
मंत्री केदार कश्यप ने आगे कहा कि, इससे पहले जब 11 फरवरी 2023 को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर आए थे तब भी नक्सलियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। 4 नवंबर 2023 को रतन दुबे के साथ जो घटना घटित हुई उसके बाद उन नेताओं के घरों पर पोस्टर लगाया गया और लगातार लगाए जा रहे हैं। ये सारी घटनाएं इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि, कांग्रेस नेता और नक्सली मिलकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हम इस मामले की जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में भाजपा कार्यकर्ता और उपसरपंच श्री पंचम दास मानिकपुरी (गोलू) का नक्सल हमले में दुःखद निधन हो गया।
— Kedar Kashyap (Modi Ka Parivar) (@KedarKashyapBJP) April 17, 2024
आज भाजपा कार्यालय नारायणपुर में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ईश्वर पीड़ित परिवार को दुःख की घड़ी में… pic.twitter.com/CEjUeUiBYx