Logo
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए कहा कि, ED का इस्तेमाल करके डर पैदा किया जा रहा है। 

रायपुर- पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जिसमें उन्होंने 5 दिन तक आईटी की टीम की तरफ से की गई छापेमारी को लेकर कहा कि, पूरे देश में भाजपा ने गैर भाजपाइयों के यहां आयकर विभाग और ED का इस्तेमाल करके डर पैदा किया जा रहा है। 

बता दें आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, 5 दिनों तक लगातार बेवजह प्रताड़ित किया गया है। प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नहीं है, आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है। इतना ही प्रताड़ित करना है तो इससे अच्छा गोली मार दें। 

इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ...

मेरे और मेरे सहयोगीयों के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा और 5 दिन तक कार्रवाई की दौरान बंद रखा, पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया था। आज तक के इतिहास में छत्तीसगढ़ में किसी मंत्री के पद से हटने के बाद और आदिवासी नेता के यहां आयकर विभाग की टीम बेजकर तांडव किया गया हो...ऐसा कभी नहीं हुआ है। 

डर और भय का माहौल पैदा करना इनका मकसद...

राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है। जिसमें मुझे संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम सफल ना हो पाए, इसलिए डर और भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। जिन लोगों के लोकसभा उम्मीदवार बनने की उम्मीद है, उनके यहां छापेमारी कार्रवाई करवा रहे हैं। 
 

5379487