Logo
पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने आईएएस डीडी सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, नियुक्ति निरस्त करने सीएम साय को लिखा पत्र।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा में कार्यरत अधिकारी डीडी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। श्री उइके ने उन पर कांग्रेसी मानसिकता का आरोप लगाते हुए सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर उन्हें एक्सटेंशन न देते हुए उनकी संविदा नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की है।

पूर्व विधायक रामदयाल उइके द्वारा सीएम विष्णुदेव साय को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा कि, सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव स्तर पर काम कर रहे डीडी सिंह को कांग्रेसी मानसिकता के अधिकारी हैं। उन्होंने चुनाव में कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए प्रयास करने के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जिससे भाजपा को विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा। 

letter of former MLA
पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने सीएम साय को लिखा पत्र

बघेल सरकार में बेलगाम हो चुके थे अफसर 

श्री उइके ने आगे लिखा कि, भूपेश बघेल सरकार में बेलगाम हो चुके अफसर अभी भी कांग्रेस परंपरावाली जुगाड़ में लगे हुए हैं। यह सब कुछ उस सामान्य प्रशासन विभाग में हो रहा है, जिस पर प्रशासनिक अमले का ट्रांसफर, रिक्त पदों की स्थापना, संविदा नियुक्ति और एक्सटेशन जैसे मामले में मार्गदर्शन देने जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी होती है।

अधिकारी सौम्या चौरसिया को बताया करीबी 

बघेल सरकार में मुख्यमंत्री सचिवालय में पूर्व उप सचिव के पद पर पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया का जिक्र करते हुए पूर्व विधायक ने लिखा कि, डीडी सिंह की पूर्व सरकार के कार्यकाल में सीएम सचिवालय की ताकत कही जाने वाली सौम्या चौरसिया से काफी नजदीकी रही है। उन्होंने आगे लिखा कि, डीडी सिंह एक बार फिर एक्सटेंशन लेने के प्रयास में हैं, जो अभी स्वयं संविदा में है. श्री उइके ने आगे लिखा कि, उपरोक्त अफसर का संविदा पर एक्सटेंशन दिया जाता है, तो शासन की छवि धूमिल तो होगी ही साथ ही अफसरशाही में जुगाड़ वाले अफसरों की लॉबी फिर सक्रिय हो जाएगी।

5379487