Logo
मांढर के महाविद्यालय की स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के सौजन्य से वृहद स्तर पर अलग-अलग प्रजाति के 100 पेड़ लगाए गए।

छन्नू खंडेलवाल- मांढर। छत्तीसगढ़ के मांढर के  शिक्षा स्नातक महाविद्यालय की स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के सौजन्य से वृहद स्तर पर अलग-अलग प्रजाति के 100 पेड़ लगाए गए। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग एवं सौजन्य से संपन्न हुआ। फैक्ट्री के द्वारा महाविद्यालय के होनहार 12 विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में महाविद्यालय स्थापना दिवस तथा गुरु पूर्णिमा पर विद्यार्थियों के द्वारा अपने गुरुओं के सम्मान में गीत, कविता और भाषण के कार्यक्रम किए गए। 

वृक्षारोपण करते बच्चे
वृक्षारोपण करते बच्चे

21 साल पहले किराये के भवन में चालू हुआ था महाविद्यालय 

सावन के पहले दिन सोमवार को  शिक्षा स्नातक महाविद्यालय स्थापित हुए 21 वर्ष हो गए हैं।  शिक्षा स्नातक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह के कड़ी मेहनत से 2003 में छत्तीसगढ़ शासन तथा पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा बीए प्रथम वर्ष की मान्यता प्रदान की गई और महाविद्यालय का नाम शिक्षा स्नातक महाविद्यालय मांढर रखा गया. महाविद्यालय पहले किराए के भवन से प्रारंभ हुआ था। अब महाविद्यालय में 17 कमरों के विशाल भवन के रूप में महाविद्यालय संचालित हो रहा है। जिसमें महाविद्यालय में कल संकाय के अंतर्गत बीए भाग 1, 2, 3 तथा वाणिज्य संकाय के अंतर्गत बी कॉम भाग 1, 2, 3 की पढ़ाई होती है। कंप्यूटर विज्ञान संकाय के अंतर्गत डीसीए तथा पीजीडीसीए की पढ़ाई होती है। 

महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट सेंटर है संचालित 

इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली से 2(f) के तहत मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट सेंटर संचालित है। स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारों मुखी कोर्स कराए जाते हैं। यहां के कई विद्यार्थी शासकीय सेवाओं में सेवारत हैं। महाविद्यालय में पिछले वर्ष का सर्वाधिक प्रतिशत 78% रहा है। महाविद्यालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र भी स्थापित है। जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा अन्य बैंकिंग की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
 

5379487