सोमा शर्मा-राजिम। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज संगम नगरी राजिम में सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर भक्तों में उत्साह दिखा। बाबा कुलेश्वरनाथ के प्राचीन मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी है। मंदिर बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है।
राजिम प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वरनाथ के प्राचीन मंदिर में भक्त दूर- दूर से दर्शन करने के लिए पहुँच रहे हैं। सावन के चौथे सोमवार के दिन भक्तों की लम्बी कतार लगी है। जानकारी के अनुसार, करीब 10 हजार से भी ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन के लिए राजिम पहुंचे हैं। वहीं दर्शन करने पहुंचे भक्तों के हर- हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
राजिम: बाबा कुलेश्वर महादेव के दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार। pic.twitter.com/R9VKPD7ND1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 12, 2024
कुलेश्वर महादेव
छत्तीसगढ़ के प्राचीन मंदिरों में कुलेश्वर महादेव का विशेष स्थान है। यह मंदिर राजिम में त्रिवेणी संगम पर स्थित है। कहा जाता है कि,वनवास काल के दौरान मां सीता ने देवों के देव महादेव के प्रतीक रेत का शिवलिंग बनाकर विधि- विधान से पूजा अर्चना की थी। इस प्राचीन मंदिर का निर्मांण आठवीं शताब्दी में हुआ है।नदियों के संगम पर मौजूद इस मंदिर के नजदीक ही स्थित लोमस ऋषि का आश्रम है। इस ऐतिहासिक मंदिर में भगवान कुलेश्वर महादेव के दर्शन के लिए दूर- दूर से भक्त पहुँचते है।