Logo
पूनम होटल के एक कमरे में शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर। राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित पूनम होटल के एक कमरे में शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कमरे में बैठकर तासपत्ती पर बड़ा दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। दबिश के दौरान पुलिस ने दांव में लगा 4 लाख 20 हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस अधिकारियों ने इस छापामार कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि एंटी क्राइम साइबर यूनिट को मुखबिर से 11 जुलाई की यूनिट को मुखबिर से 11 जुलाई की रात को सूचना मिली थी कि होटल पूनम के कमरा नंबर 201 में तासपत्ती पर जुआ का बड़ा दाव खेला जा रहा है। 

इस सूचना पर साइबर यूनिट और मौदहापारा की संयुक्त टीम ने होटल में छापा मारा। टीम जब कमरे में पहुंची, उस समय जुआ में 4 लाख 20 हजार रुपए का दांव लगा हुआ था, वहीं कमरे में दर्जनभर व्यक्ति मौजूद थे, जो दांव में अपने पैसे लगाए हुए थे। पुलिस ने दांव की रकम के साथ तासपत्ती जब्त करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मौके पर गिरफ्तार आरोपियों के नाम

बृजेश शर्मा 59 वर्ष निवासी गांधी नगर गुढ़ियारी, संदीप कुमार 38 वर्ष निवासी गली नंबर 7 के पीछे तेलीबांधा, राकेश वत्यानी 55 वर्ष निवासी श्याम नगर शंकर तेलीबांधा, मनोज लाल 54 वर्ष निवासी पंडरी, जनरेल सिंह भाटिया 60 वर्ष निवासी महावीर नगर, राकेश मंधानी 36 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई, मांगिराज 63 वर्ष निवासी दलदल सिवनी मोवा, कैलाश कुमार 50 वर्ष निवासी दलदल सिवनी, देवेंदर सिंह भाटिया 59 वर्ष निवासी महावीर नगर, हरीशचंद्र सेहगल 69 वर्ष निवासी कटोरा तालाब, मोइन खान 53 वर्ष निवासी टिकरापारा तथा दिनेश मोटवानी 48 वर्ष निवासी केलकर पारा गंज शामिल हैं।

 

5379487