Logo
डीआरआई के अफसरों ने लखनऊ से रायपुर आ रहे व्यक्ति के कब्जे से सोना जब्त किया।

रायपुर। डीआरआई ने इंडिगो एयरलाइंस के विमान में लखनऊ से रायपुर आए एक पैसेंजर के कब्जे से पेस्ट की शक्ल में एक किलो 80 ग्राम सोना जब्त किया है। जब्त सोने की कीमत 67 लाख 36 हजार रुपए है। डीआरआई ने पैसेंजर के कब्जे से चार दिन पूर्व शुक्रवार को इंडिगो के नियमित विमान से उतरने के बाद जब्त किया है।

डीआरआई ने बयान जारी कर बताया है कि, मुखबिर की सूचना के आधार पर उनकी टीम संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक पैसेंजर की हरकतें संदिग्ध लग रही थीं। इसके बाद उस पैसेंजर को अलग ले जाकर उसके सामान की जांच की, तो कपड़े के अंदर छिपाकर रखा गया पेस्ट के रूप में गोल्ड मिला। पूछताछ में पैसेंजर ने डीआरआई के अफसरों को बताया है कि वह गोल्ड पेस्ट शारजाह से तस्करी कर पहले लखनऊ लाया गया, इसके बाद इंडिगों की फ्लाइट से रायपुर लाया गया। गोल्ड को रायपुर में या किसी अन्य शहर  के कारोबारी को देना था, इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

अब तक 11 किलो

डीआरआई के अफसरों के मुताबिक जनवरी से लेकर अब तक तस्करी के माध्यम से लाए जा रहे 11 किलो सोने की जब्ती की गई है। साथ ही तस्करी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

5379487