नौसाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान पाठक का रायफल लेकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। प्रधान पाठक महिला प्राचार्य को डराने के लिए शराब के नशे में पहुंचा था। इसी दौरान एक शिक्षक ने प्रधान पाठक का वीडियो बना लिया था। वीडियो में प्रधान पाठक धौंस जमाते हुए नज़र आ रहा है।
वहीं इस मामले में लिखित शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वीडियो 21 नवम्बर का है। वहीं यह पूरा मामला प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर का है।