Logo
GST की उडनदस्ता टीम सीमेंट व्यापारी के घर पहुंची और जांच पड़ताल की, हालांकि उन्हें यहां पर कुछ नहीं मिला है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में GST की उडनदस्ता टीम सीमेंट व्यापारी के घर पहुंची और जांच पड़ताल की, हालांकि उन्हें यहां पर कुछ नहीं मिला, GST की टीम कुछ गलत होने की सूचना मिलने पर ही व्यापारी के घर पर जांच के लिए पहुंची होगी। लेकिन कुछ नहीं मिलने की वजह से कयास लगाये जा रहे हैं कि, यह बात लीक हो गई और घर से सारे सबूत हटा दिये गये। 

स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई जानकारी

इस व्यापारी के घर पर जांच करने की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई है। यानी ऐसे कौनसे दस्तावेज थे, जिसे टीम खुद देखना चाहती थी। आखिर पूरा मामला क्या है या जीएसटी की टीम क्या खोजने आई थी। यह तो आगे की कार्रवाई या फिर एक बार और जांच के बात ही पता चल पाएगा। 

एडिशनल एसपी ने क्या बताया 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एडिशनल एसपी ओम चंदल का कहना है कि, सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी। इसलिए किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इस जांच के बाद शहर के जितने भी व्यापारी हैं, उनके घरों और ठिकानों पर हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बाकी व्यापारियों के ठिकानों पर भी पुलिस या फिर जीएसटी की टीम जल्द से जल्द पहुंच सकती है। 
 

5379487