Logo
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल, आयोगों और प्राधिकरणों में नियुक्तियों की शुरुआत हो गई है। इस क्रम में सबसे पहली नियुक्ति मिली है आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित निगम मंडलों में नियुक्तियां आखिरकार शुरू हो गई हैं। इसकी शुरुआत हुई है आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब की बतौर अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति से। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने से लेकर आगामी आदेश तक अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

 यहां देखिए आदेश की कापी...

इसे भी पढ़ें...प्रणव मरपच्ची बनाए गए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

लोगों की सेवा करना ही हमारा पहला ध्येय  है

नई जिम्मेदारी मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब ने हरिभूमि डॉट कॅाम से बातचीत की और कहा कि, सीएम साय समेत सभी नेताओं को  हृदय से धन्यवाद देता हूं निष्ठा पूर्वक जिम्मेदारी को निभाऊंगा, SC वर्ग की बहुत सारी समस्याओं से अवगत हूं। उन्होंने ने कहा कि,  SC वर्ग के उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगा और अच्छी सुख सुविधा उनके हक अधिकार को दिला सकूं यह मेरा प्रयास रहेगा।  बीजेपी का कोई भी नेता पद की लालसा से काम नहीं करता है। लोगों की सेवा करना ही हमारा पहला ध्येय होता है।

 

5379487