बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता दिवस संबंधित,निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नशा मुक्ति दिवस की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ समस्त शिक्षकों के साथ दिलाई गई। शाला की प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने बच्चों को बताया कि, वर्तमान समय में नशा की लत ने अनेकों परिवारों के जीवन को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जो की हमारे पूरे देश और विश्व के लिये घोर चिंता का विषय है। हमें स्वयं को और अपने आस-पास के लोगोें को चित परिचितों को नशा की लत से उबारने के लिए प्रयास करना चाहिए।
ये लोग रहे मौजूद
प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने कहा कि, निबंध लेखन,रंगोली और चित्रकारी के माध्यम से बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास किया गया। शाला में पेंटिंग कार्य के उपस्थित हुए हरिशंकर पेंटर ने बालिकाओं के उत्साह वर्धन किया। इस उपलक्ष्य पर बहुत ही मीठे स्वर में स्वरचित गीत का गायन भी किया। इस अवसर पर मैमुना सुल्ताना श्वेता वर्मा, आशुतोष चौबे और वीणा रावटे सहित सभी बालिकाएं उपस्थित थे ।