Logo
जल्दबाजी ने दो छात्राओं की जान ले ली। परीक्षा देने जा रही छात्राएं मोटरसाइकिल से गिर गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं चालक की हालत गंभीर है। 

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में कॉलेज की परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। रास्ते  में पहिए में चुन्नी फंसने से अनियंत्रित मोटरसाइकिल से गिरकर दोनें की मौत हो गई। वहीं चालक की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज जारी है वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सेमरा रेशमी वर्मा पिता रामसाय वर्मा और डुमरडीहकला निवासी विक्टोरिया पिता गोपाल पाल रश्मिदेवी कॉलेज में एमए पूर्व के स्टूडेंट थे। वे सुबह सात बजे चालू होने वाली परीक्षा में शामिल होने कॉलेज आने के लिए ठेलकाडीह चौक में बस का रास्ता देख रहे थे। इसी दौरान शिकारीटोला निवासी उनका सहपाठी कैलाश पिता हरि वर्मा भी अपनी बहन लीलावती को लेकर चौक पहुंचा। 

परीक्षा हॉल पहुंचने की जल्दी में थी छात्राएं 

परीक्षा में शामिल होने की जल्दबाजी के चलते दोनों छात्राए मोटर साइकिल में सवार हो गई। शहर पहुंचने के 8-9 किमी पहले बढ़ईटोला और पेण्ड्रीकला के बीच चलती गाड़ी में चुन्नी फंस गई और तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में मौके पर ही रेशमी वर्मा की मौत हो गई जबकि विक्टोरिया पाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कैलाश को गंभीर चोट पहुंची है जबकि उसकी बहन लीलावती भी घायल हो गई है। 

5379487