Logo
कोरबा में भारी बारिश के कारण मकान की दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।नाली न होने के कारण बरसात का पानी घर में घुसने से हादसा हुआ है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा की नाली ना होने कि वजह से बरसात का सारा पानी घर में घुस गया।  नगर निगम कि लापरवाही और नाली न होने के कारण यह हादसा हुआ है

दरअसल यह घटना कोरबा के राताखार की है। जहां पर लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नाली ना होने के कारण बारिश का पानी घर के अंदर घुस गया। जिसके कारण मकान की दीवार गिर गई इस हादसे में  मलबे में दबने से एक बुजुर्ग ,तिरगा मालिक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। की नाली नहीं होने की बावजूद निगम ने इस ओर धयान क्यों नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें...भाजपा नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां, झारखंड में सरकार बनाने की बनेगी रणनीति

दर्दनाक हादसा

वहीं कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जहां मिट्टी की दीवार गिरने से दो बच्चियों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। बताया जाता है कि, दादी अपनी दोनों पोतियों के साथ बैठी हुई थी। तभी अचानक उनके उपर दीवार गिर गई और तीनों नीचे दब गई। यह पूरा मामला फतेपुर का है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन- फानन में तीनों को  अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मारी गई बच्चियों में से एक की आयु डेढ़ साल और दूसरे ढाई साल बताई गई है। जबकि, दादी की आयु 53 वर्ष हैं बताई जा रही है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। 


 

5379487