जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में मंगलवार को तक़रीबन 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई। महज 1 घंटे की बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया और सड़कों में जल भराव हो गया है। साथ ही नाले का गंदा पानी सड़कों पर आ गया हैं और राहगीरों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
जगदलपुर शहर में तक़रीबन 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई. महज 1 घंटे की बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया और सड़कों में जल भराव हो गया है. @BastarDistrict #Chhattisgarh #flood #HeavyRainfall pic.twitter.com/Q0kpamfWSp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 6, 2024
भारी बारिश की वजह से कई वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और निचली बस्तियो के घरों में पानी घुस गया है। शहर के मुख्य मार्गों में भी पानी भर गया है। इसके अलावा शहीद पार्क के सामने खड़ी बाइक और कार भी डूबने की स्थिति में आ गई है। गलियों में घुटने तक भर जाने की वजह से स्कूली बच्चों का आना- जाना मुश्किल हो गया है।
जगदलपुर शहर में तक़रीबन 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई. महज 1 घंटे की बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया और सड़कों में जल भराव हो गया है. @BastarDistrict #Chhattisgarh #flood #HeavyRainfall https://t.co/UzQwSHxVVz pic.twitter.com/3MmtJ9ErMv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 6, 2024
निगम के दावों की खुली पोल
एक घंटे की बारिश ने निगम की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के पहले निगम के अफसर और अधिकारी लाख दावे कर रहे थे कि, इस बार सड़कों पर पानी नहीं भरेगा। लेकिन बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है।