Logo
पुलिस ने सोमवार देर रात को रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान होटल के एक कमरे में जुआ खेलते 10 जुआरियों को पकड़ा गया है। 

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में पुलिस ने सोमवार देर रात को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान होटल के एक कमरे में जुआ खेलते 10 जुआरियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने दांव में लगे करीब दो लाख रुपए एवं ताशपत्ती जब्त की है। सूत्रों के अनुसार, सभी जुआरी कारोबारी और रसूखदार परिवार के हैं।

डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने बताया कि,  एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि वीआईपी रोड स्थित होटल के कमरा नंबर 115 में जुआरियों द्वारा बड़ा दांव खेला जा रहा है। इस सूचना पर साइबर क्राइम एवं तेलीबांधा पुलिस ने संयुक्त रूप से रात करीब 12 बजे होटल में दबिश दी। छापेमारी में पुलिस ने कमरे से 10 लोगों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान सभी लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस घेराबंदी कर सभी को पकड़ने में कामयाब रही कार्रवाई के दौरान कमरे से ताशपत्ती और दांव पर लगाए गए एक लाख 98 हजार 150 रुपए जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

होटल मालिक के खिलाफ भी केस

पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार जुआरियों के साथ होटल मालिक के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि होटल के कमरे में जुआ खेलते लोगों को पकड़ा गया है। ऐसे में इसके लिए कहीं न कहीं होटल मालिक भी जिम्मेदार है, इसलिए इस मामले में मालिक के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है।

एक घंटे में छोड़ दिया

ऐसी भी खबर है कि सभी आरोपी कारोबारी और रसूखदार परिवार से हैं, इसलिए छापेमारी के बाद पकड़े गए जुआरियों को एक घंटे के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए जुआरी 

 पकड़े गए युवकों में ऋत्विक भंसाली, पारस वाधवा, यश चावला, ऋषभ भंसाली, दर्शन मुलवानी, गौरव गोलछा, अक्षय सचदेव, पंकज चावला, निखिल जगताप, निखिल सिंघानिया पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। वहीं होटल मालिक पर भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

5379487