श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। शहर के सरकारी अस्पताल परिसर में संकटमोचक श्री हनुमान जी महाराज का बहुत ही सुंदर मंदिर बना हुआ है। दक्षिणमुखी हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना यहां हर रोज बहुत ही धूमधाम के साथ होती है। बाकायदा मंदिर के नाम पर संकटमोचक सुंदरकांड समिति भी बना हुआ है। इस समिति ने दसवीं एवं बारहवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस सम्मान समारोह में शासकीय हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य संध्या शर्मा, शहर के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया, हरिभूमि के ब्यूरो चीफ श्यामकिशोर शर्मा, सेवानिवृत्त खेल शिक्षक रोमन साहू, विनिता शर्मा को विशेष रूप से अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र गदिया ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, शिक्षा ही एकमात्र साधन है, पूरे विश्व को समृद्धि के शिखर पर ले जाने का। शिक्षा के द्वारा ही बालक बालिकाओं में चारित्र निर्माण कर उन्हें मर्यादित संयमित जीवन के लिए तैयार किया जा सकता है। शिक्षा ही मजबूत हाथियार है जिससे व्यक्तित्व को निखार कर मानवीय गुणों का संचार करते हैं। हर बच्चे में प्रतिभा होती है, जरूरत उन्हे मार्गदर्शन देने और प्रेरित करने की होती है।
सफलता एक दो दिन की कहानी नहीं : प्रचार्य
प्राचार्य संध्या शर्मा ने कहा कि, सफलता एक दो दिन की कहानी नहीं अथक परिश्रम का परिणाम है जो अपना सुख चैन छोड़कर पढ़ते हैं वे अपनी मंजिल अवश्य प्राप्त करते हैं। लगन एकाग्रता और सतत अभ्यास से हर कठिन कार्य को आसान बनाया जा सकता हैं। एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, निराश न हों, हिम्मत करें और अपने मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें।
प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर मिले : शर्मा
हरिभूमि के ब्यूरो चीफ श्यामकिशोर शर्मा ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेलकूद और पढ़ाई के क्षेत्र में जब आगे बढ़ते हैं तो बहुत ही खुशी होती है। बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए मौका दिया जाना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि, अच्छे अंक लेकर बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले बच्चे आगे भी जी भरकर मेहनत करने में कमी नहीं करेंगे। ये बच्चे अपने अभिभावकों के साथ ही स्कूल और शहर को गौरवान्वित करते हैं। बच्चों को खेल शिक्षक आरएल साहू व शिक्षिका विनिता शर्मा ने भी संबोधित किया।
इन बच्चों का हुआ सम्मान
सम्मानित होने वाले बच्चों में कक्षा दसवीं-बारहवीं के गोपाल सोनकर पिता नीलकंठ सोनकर शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,विवेक तुरकाने, कुसुम गिलहरे पिता कामता गिलहरे, शासकीय कन्या शाला ,दसवीं में चैतन्य निषाद पिता राकेश निषाद शासकीय आत्मानंद विद्यालय ,हीना साहू पिता तामेश्वर साहू शासकीय कन्या शाला ,सरला साहू पिता गणेश साहू शामिल थे। इन सभी बच्चों का सम्मान स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंट कर किया गया। संचालन सरोज कंसारी व आभार समिति के प्रमुख द्रोणसिह ठाकुर ने किया।
गरीब बेटियों की शादी में भी मदद करती है समिति
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शालु एशानी ने बताया कि, यह समिति गरीब बेटियों की शादी में मदद व अन्य जरूरतमंदो को सहायता करती है। हनुमान चालीसा और रामायण का पाठ वह नि:शुल्क करते है। चढ़ोत्री-आरती में जो राशि प्राप्त होती है उसे गरीबो की मदद में लगा देते है। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षक शेखर सुमन देवांगन ,अनिल दुबे, राकेश देवांगन, शालू एशानी, कुलेश्वर साहू,पवन कंसारी, तारेश्वर कंसारी, कन्हैया कंसारी, चितानंद देवांगन, अनिल कंसारी, शेखर सुमन देवांगन,त्रिलोक सेन, किशोर साहू कीर्तन प्रजापति, महेश तंबोली, नारो पोटानी, संजू पटेल,,संतु साहू , किशन साहू, मनोज सचदेव, शुभम सिंह, प्राची सिंह, किरण सिंह रुद्र साहू, विक्रांत राव, शिव निषाद, पन्नू साहू, डग्गू तारक मौजूद थे।