Logo
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल का प्रसूति वार्ड चूहों और कॉकरोच का अड्डा बन गया है। इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के जिला अस्पताल में इन दिनों चुहों और कॉकरोच का डेरा है। दिन हो या रात मरीज उनके आतंक से परेशान हैं। यह सब वार्ड में पसरी गंदगी के कारण हो रहा है। 

बता दें कि, जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के प्रसूति वार्ड में इन दिनों चूहों और कॉकरोच का आतंक मचा हुआ है। गंदगी के कारण कीड़-मकोड़ों का डेरा यहां पर जमा हुआ है। वहीं इनके खाने-पीने की चीजों में जाने का खतरा भी बढ़ा हुआ है। सबसे बड़ा खतरा यह है कि, ये नवजातों के नाक, कान या मुंह में न चले जाएं। 

हादसे में सड़क के बीचो-बीच पड़ी थी बच्ची, विधायक ने बचाई जान 
वहीं पलारी में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे के वक्त विधायक संदीप साहू वहां से गुजर रहे थे। दरअसल, वे खेन्दा गांव में लोकार्पण और सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसके बाद वे पलारी से रायपुर आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया और उन्होंने बच्ची की जान बचाई।  

घायल बच्ची को विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे में डेढ़ साल की बच्ची घायल अवस्था में सड़क के बीचो-बीच पड़ी थी। विधायक संदीप साहू की नजर पड़ गई और उसे देखकर तुरंत बच्ची को अपनी गाड़ी में रखकर लवन अस्पताल पहुंचाया था। इस बीच लवन थाना प्रभारी केसर पराग और संबंधित चिकित्सक को फोन कर तुरंत अस्पताल बुलाया। 

हादसे में बच्ची की मां ने मौके पर ही तोड़ा दम 
दरअसल, पिता रघुवीर चेलक अपनी बेटी धुर्वी चेलक को लेकर ग्राम चकरबाय से रायपुर की तरफ आ रहा था। तभी अचानक दो बाइक की आपस में भिडंत हो गई। इस हादसे में मां कामता प्रसाद चक्रधारी की मौके पर मौत हो गई और ध्रुवी चेलक और उनके पिता रघुवीर चेलक घायल का उपचार जारी है।
 

5379487