Logo
रायपुर के होटल पिकाडली में जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से जुआरियों पास से 4 लाख नगदी जब्त किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर के होटल पिकाडली में पुलिस ने जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 4 लाख 7 हजार कैश जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल यह पूरा मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है। जहां पर 29 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली की पिकाड़ली होटल के एक कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे है।शिकायत के बाद गंभीरता से इस मामले की जांच की गई। जिसके बाद एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और पुलिस की टीम ने होटल के कमरा नंबर 311 में जाकर रेड की कार्रवाई कर जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा।

इसे भी पढ़ें....पूर्व सीएम की प्रेस कान्फ्रेंस, सुनिए LIVE क्या बोल रहे हैं भूपेश बघेल

जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज 

पकड़े गए आरोपियों में मनोहर मंधानी, राकेश इडवानी, संजय तखतानी,राजेश मनधानी,राजेश मनधानी,अमित जैन,  प्रभात मलंग,तरुण,दिनेश मोटवानी,सुनील पंजवानी को हिरासत में लेकर मौके से 4,07,000 कैश और ताशपत्ती भी बरामद की गई। इन जुआरियों के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में अपराध क्रमांक 209/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके अलावा होटल मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना की जा रहीं है। 
 

5379487