Logo
पलारी में एक किसान के घर में आग लग गई। आगजनी में घर पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अब परिवार पर रहने-खाने की समस्या आ गई है। 

पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में एक किसान के घर भीषण आग लग गई। आगजनी में 6 कमरों के मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पूरा मामला पलारी क्षेत्र के ग्राम साहड़ा का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पलारी क्षेत्र के ग्राम साहड़ा में देर रात एक किसान के मकान में आग लग गई। आगजनी में मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अच्छी बात यह रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। रात के करीब दो बजे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

परिवार के सामने रहने-खाने की समस्या

बता दें कि, किसान के परिवार में 6 सदस्य हैं। उनके घर अगले महीने शादी होने वाली थी। शादी के लिए खरीदा गया सारा सामान जलकर खाक हो गया। अब परिवार के सामने रहने-खाने की समस्या खड़ी हो गई है। 

5379487