भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड के दो मंजिला मकान में आग लगने से पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई। जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि बीती रात करीब 3 बजे पुलिस को यह सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड के एक दो मंजिला मकान में आग लग गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दल को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घर के भीतर जैसे ही पुलिस के जवान घुसे तो पाया कि 65 वर्षीया वर्गीस चेरीयन और 60 वर्षीया जॉली चेरीयन अलग-अलग कमरों में जली स्थिति में बेहोश पड़े थे। पुलिस ने इन्हें अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीएसपी ने बताया कि घर की सभी खिड़कियां, दरवाजे बंद थे। वेंटिलेनेशन की सुविधा नहीं होने से घर में धुआं भर गया। जिसकी वजह से दम घुटने से दोनों वृद्धों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना में लिया है।
मच्छर भगाने वाली क्वाइल से लगी आग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मच्छर भगाने वाली क्वाइल की वजह से गद्दे में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ है। दोनों बुजुर्ग दंपति अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। रात में मच्छर भगाने वाली क्वाइल जलाकर वहां रखी गई थी। गद्दे में इसी वजह से आग लगी और घर में पूरी तरह धुआं भर गया, जिससे दम घुटकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग दंपति घर पर अकेले रहते थे। इनके तीन बच्चे है। ये सभी बाहर रहते है। एक बेटा रायपुर में काम करता है। दूसरा बेटा बैंगलुरु में और बेटी नोएडा में रहती है। घटना की जानकारी पुलिस उनके बेटों को दे दी है।