Logo
धमतरी जिले के नगरी में एक तालाब में नर कंकाल मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में एक तालाब में नर कंकाल मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह नर कंकाल दो लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है और उसपर दो सीमेंट का फेसिंग पोल रखा गया है। इस वजह से शव तालाब में डूबा हुआ था। गर्मी के कारण तालाब का पानी कम हुआ तब लोगों की नजर इस पर पड़ी। 

हत्यारे ने हत्या के बाद बड़ी ही चालाकी से लाश को छुपाने के लिए ऐसा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। अभी नर कंकाल की पहचान नहीं हुई है। पुलिस के लिए इसकी शिनाख्ति बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। पहचान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। 

एक दिन पहले धरसींवा में मिली थी युवती की लाश

वहीं सोमवार (24 मार्च) को धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में चार दिन पहले गुम हुई एक महिला की लाश सड़क किनारे खेत में मिली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सप्ताहभर के अंदर महिला की लाश मिलने की यह दूसरी घटना है। इस मामले में पुलिस अब तक चुप्पी साधे हुए है। बता दें कि, औद्योगिक क्षेत्र मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग में खेत किनारे एक 24 वर्षीय महिला की सड़ी-गली अर्धनग्न लाश मिली। शव देखकर लग रहा है कि, जानवरों ने भी उसे नोच खाया है। जब आसपास बदबू आने लगी तो लोगों ने शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पास ही एक आधार कार्ड मिला, जिसमें सरिता यादव नाम लिखा हुआ था। 

इसे भी पढ़ें : दुकान में मिली युवक की लाश : मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता, इलाके में मचा हड़कंप 

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

पुलिस ने बताया कि, दो दिन पहले ही युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम नरदाह निवासी लखेश्वर यादव (28), मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने बताया कि, 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से निकलकर कहीं चली गई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि, रविवार शाम उसकी सड़ी-गली लाश मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

jindal steel jindal logo
5379487