रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में आदतन बदमाश रोहित तोमर पर कारोबारी विकास अग्रवाल ने दो राउंड फायर करने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। घटना के बाद पुलिस ने हाईपर क्लब को बंद करा दिया है। इसके साथ ही एसपी ने वीआईपी रोड में संचालित क्लब संचालकों की सोमवार को बैठक बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत दी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक विकास अग्रवाल का गन लाइसेंस निरस्त करने के बाद रोहित को जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि, गर्ल फ्रेंड विवाद पर शनिवार देर क्लब की पार्किंग में विकास और रोहित रात हाईपर के बीच विवाद हो गया, जो बाद में खूनी संघर्ष के रूप में तब्दील हो गया। रोहित और विकास एक दूसरे की हत्या करने की नीयत से जमकर मारपीट करने के साथ एक दूसरे पर प्राणघातक हमला किया।
इसी दौरान रोहित तथा उसके अन्य साथी बदमाशों से घिरे विकास ने अपनी लाइसेंसी गन से दो राउंड हवाई फायर किया। फायरिंग की घटना के बाद क्लब के कर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष को एक दूसरे से अलग कर मामला शांत कराया। घटना के समय गर्ल फ्रेंड भी साथ में घटना दिनांक को रोहित और विकास के बीच क्लब में जो विवाद हुआ, उस दिन विकास की गर्ल फ्रेंड रोहित के साथ थी। घटना दिनांक को रात दस बजे रोहित अपने साथियों के साथ क्लब पहुंचा। क्लब में डांस फ्लोर की ऊपर की लॉबी में रोहित डांस कर रहा था, नीचे विकास था। इस दौरान दोनों की एक दूसरे से नजरें मिलीं। इसके बाद डांस फ्लोर पर रोहित और विकास के बीच एक दूसरे के साथ बहस हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद मौके की तलाश में रोहित और उसके साथी पार्किंग में विकास को देखने के बाद उसकी एसयूवी कार के सभी शीशे क्रिकेट बल्ला से तोड़ दिए। इस दौरान रोहित और विकास के बीच मारपीट हुई। इसी दौरान विकास ने गन निकालकर हवाई फायरिंग की।
घटना के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की
हाईपर क्लब की घटना के बाद पुलिस वीआईपी रोड में संचालित बार, रेस्टोरेंट और क्लब में सख्ती बरतते हुए जांच करने पहुंची। जांच के दौरान संबंधित क्लब, बार, रेस्टोरेंट के मैनेजर को अपने संस्थान नियमानुसार संचालित करने के साथ ही नियमों का सख्ती से पालन करने और तय समय में बार, रेस्टोरेंट और क्लब बंद करने निर्देश दिए। बार, क्लब, रेस्टोरेंट के बाहर किसी को कार में शराब पीने या परोसने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शराब परोसने लेता था एफएल-5 लाइसेंस
पुलिस के अनुसार ,हाईपर क्लब मूल रूप से रेस्टोरेंट है, लेकिन क्लब संचालक वीक एंड में अपने यहां आने वाले ग्रहकों को आकर्षित करने शराब परोसने का काम करता था। रेस्टोरेंट में शराब परोसने वहां के संचालक आबकारी विभाग से शनिवार और रविवार दो दिन के लिए एफएल-5 लाइसेंस लेता था। इस संबंध में पुलिस ने आबकारी विभाग के पास आपत्ति दर्ज कर क्लब को एफएल-5 लाइसेंस नहीं देने मांग करने की बात कह रहे हैं ।
बदमाशों की कुंडली तैयार की जा रही
एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक, शनिवार को क्लब में मारपीटऔर हवाई फायरिन की घटना में शामिल बदमाशों की अपराध की कुंडली तैयार की जा रही है। पुलिस अफसर के मुताबिक रोहित के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत नौ अपराध दर्ज हैं। रोहित के खिलाफ पुलिस अफसर जिला बदर की कार्रवाई करने की बात कह रहे है। इसके साथ ही पुलिस विकास का गन लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर रहा है।