Logo
आईएएस अविनाश चंपावत की छत्तीसगढ़ में वापसी हो रही है। वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए पांच साल दिल्ली में थे।

रायपुर- तेजतर्रार माने जाने वाले आईएएस अविनाश चंपावत की छत्तीसगढ़ में वापसी हो रही है। वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए पांच साल दिल्ली में थे। यानी 2022 से वे दिल्ली में ही कार्य कर रहे थे। आईएएस अविनाश नीति आयोग में डारेक्टर के तौर पर काम करते थे। हालांकि केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले वापस छत्तीसगढ़ आने की अनुमति दे दी है। उनकी पत्नी आईपीएस है, जिनका नाम नेहा चंपावत है। उनकी पत्नी इस वक्त प्रतिनियुक्ति पर काम कर रही हैं। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ से उनका पुराना नाता है। वे यहां पर आईएएस चंपावत श्रमायुक्त और संचालक खेल, कमिश्नर स्वास्थ्य, संचालक उद्यान, पंजीयक सहकारिता, मार्कफेड के एमडी और नारायणपुर, कांकेर और कोरिया जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। 

IAS Avinash
5379487