सोमा शर्मा- नवापारा। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले के नवापारा में चैन माउंटेन मशीन से मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी गोबरा नवापारा अवध राम साहू को लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल, थाना प्रभारी ने लापरवाही पूर्वक सामान्य मौत दिखाते हुए मर्ग कायम किया था। जबकि मृतक के परिवार और गांव वालों ने इसे हत्या बताते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि, नवापारा के अंतर्गत आने वाले पारागांव में गुरुवार को अवैध रेत खदान में देर रात चैन माउंटेन मशीन से दबने के कारण मजदूर की मौत हो गई थी। बावजूद इसके नवापारा टीआई ने सामान्य मौत दिखाते हुए मर्ग कायम किया था।
परिजनों में था आक्रोश
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न होता देख ग्रामीणों और परिवारजनों में काफ़ी आक्रोश था। लगातार विरोध करते हुए हत्या का मामला दर्ज करने का दबाव ग्रामीण बना रहे थे। हरिभूमि डाट काम में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के ऊपर तत्काल कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।