छन्नू खंडेलवाल- मांढर। राजधानी रायपुर से लगे विधानसभा इलाके के ग्राम मटिया दोंदेकला में जमकर अवैध पत्थर का उत्खनन हो रहा है। इसे लेकर रायपुर कलेक्टर से शिकायत की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरसींवा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने कलेक्टर रायपुर से मुलाकात कर कहा है कि, मटिया- दोन्देकला क्षेत्र के 5 एकड़ से अधिक एरिया में पत्थर का अवैध उत्तखनन चल रहा है। करोड़ों रुपयों के पत्थर अभी तक निकाले जा चुके हैं। आखिर करोड़ रुपये का पत्थर किस क्रेशर को बेचा गया है। इनकी जांच की मांग की गई है। मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बंजारे ने कहा है कि, सरकार, रेत-पत्थर माफिया, भूमाफियाओं को पनाह दे रही है। स्थानीय मीडिया, अखबार प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रतिदिन रेत माफियाओं एवं पत्थर माफियाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लेकिन बड़े नेताओं के शीर्ष स्तर के राजनैतिक संरक्षण के चलते उक्त माफियाओं पर कार्यवाही करने खनिज विभाग की हिम्मत नहीं हो रही है।
मटिया रोड में बिना अप्रूवल अवैध प्लाटिंग
बंजारे ने कहा है कि, इसी तरह मटिया रोड में भूमाफियाओं ने 10 एकड़ में अवैध प्लाटिंग कर 699 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से बिना टीएनसी अप्रूवल के बेचा जा रहा है। एक बड़े भूमाफिया छपोरा गिट्टी खदान को पाटकर रास्ता बनाकर 15 एकड़ में अवैध प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है। ग्राम टेकारी में किसी भू माफिया के द्वारा करोडों रुपये की 3 एकड़ चारागाह की जमीन को शासन से लीज लेकर कब्जा किया गया। आखिर कैसे चारागाह की जमीन को शासन ने लीज पर दिया है, यह जांच का विषय है।
अवैध कबाड़ का काम तेजी से बढ़ रहा
इसी तरह क्षेत्र में खेतों की बाउंड्री में लगे लोहे का गेट, सड़क, रास्तों के लोहे की ग्रिल गाँव में सायकल मोटर सायकिल चोरी कर कबाड़ियों के पास बेचा जा रहा है। अवैध कबाड़ियों की शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही होना, बड़े नेताओं की संलिप्तता दिखाता है। आम सिवनी, सकरी गाँव का एक बड़ा कबाड़ी भी अवैध कबाड़ के काम को तेज गति से बढा रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्र में लगातार ग्रिल, लोहे का सामान चोरी हो रहा है।