Logo
नवानगर में गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई थी। जिस पर एक्शन लेते हुए बीएमओ डॉ. पीएन राजवाड़े को सस्पेंड कर दिया है।

संतोष कश्यप/अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र नवानगर में गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई थी। इस मसले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से हरिभूमि.डॉट.कॉम ने सवाल किए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने बीएमओ डॉ. पीएन राजवाड़े को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं अस्पताल के RMA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इधर, ANM को पहले ही हटा दिया गया था। ऑन ड्यूटी स्टाफ नर्स को सस्पेंड किया जा चुका है। 

दरअसल, दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की रहने वाली 25 साल की गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो मितानिन उसे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले गई थी। मितानिन ने नर्स और डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन कोई अस्पताल नहीं पहुंचा। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने प्रसूता को जमीन पर लिटाकर प्रसव कराया था और इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। 

इसे भी पढ़े- स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम जमीन पर : प्रसूता को हॉस्पिटल में ना डॉक्टर मिले ना नर्स, फर्श पर जन्मा बच्चा

ambikapur hospital
गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई

कलेक्टर के निर्देश पर की गई जांच 

इस मामले में कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर रविवार को जिला स्तरीय जांच दल के सीएमएचओ डॉ. आर.एन.गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक की उपस्थिति में जांच की गई और संबंधितों के बयान लिए गए।। बीएमओ, संस्था प्रभारी, बीपीएम, स्टॉफ नर्स, एएनएम और स्थानीय मितानिनों के बयान के बाद बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य शासन को भेजा गया था। 

https://images.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/pdf/f61624_2024_06_10_034034.pdf

बीएमओ को निलंबित किया गया 

लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार ने बीएमओ भफौली डॉ. पी.एन. राजवाड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संस्था प्रभारी RMA को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहीं एएनएम मीना चौहान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। बिना सूचना के ड्यूटी में पदस्थ स्टॉफ नर्स कन्या पैंकरा अनुपस्थित मिलीं थीं। उसे भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

jindal steel jindal logo
5379487