Logo
हरिभूमि- INH मीडिया समूह के भव्य आयोजन Freedom Raipur Run में रविार की सुबह पूरा शहर उमड़ा। हर उम्र के लोग उत्साह के साथ दौड़ने के लिए पहुंचे।

रायपुर। रविवार तड़के, तालाब का किनारा और जनसमुद्र...यह दृश्य आम दिनों से हटकर था। अवसर था हरिभूमि और आईएनएच के मेगा शो- फ्रीडम रायपुर रन का। रायपुर के साथ प्रदेश दौड़ा, दूसरे राज्यों के धावक दौड़े और पचास से ज्यादा विदेशी भी। मरीन ड्राइव तेलीबांधा में भोर से पहले जुटी भीड़ का हिस्सा युवा ही नहीं, हर उम्र के लोग थे। उत्साह ऐसा कि तालाब किनारे रह रह कर चीअरअप का जोशीला शोर उठता रहा। दस किमी और पांच किमी की दौड़ में प्रदेश के नामचीन धावकों के साथ विदेशी युवाओं ने भी शिरकत की। 

10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के मैराथन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत। इस दौरान खेल मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, हरिभूमि- आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी और एसएसपी संतोष सिंह मौजूद रहे। 

Freedom Raipur Run
प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव का स्वागत करते हुए हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत करते हुए हरिभूमि के संपादक समन्वय ब्रह्मवीर सिंह।
Freedom Raipur Run
meera
10 किमी. की दौड़ में प्रथम आई मीरा 
 Bafna biotech se Amit Bafna Director
बाफना बायोटेक से अमित बाफना निदेशक
Professor Hira Singh
रूंगटा आर- 1 एजुकेशन ग्रुप के प्रोफेसर हीरा सिंह हुए सम्मानित
Iron Life Dr. Gladson Johnson, Srikant and Sunil
आयरन लाइफ डॉ. ग्लैडसन जॉनसन, श्रीकांत व सुनील
Tushar Kanti Roy, Senior General Manager Sales and Marketing, Sharda Dairy Raipur
तुषार कांति रॉय, वरिष्ठ महाप्रबंधक बिक्री एवं विपणन, शारदा डेयरी रायपुर
Rama TMTSwami Sanvardhan Sharma branding head
रामा टीएमटीस्वामी संवर्धन शर्मा ब्रांडिंग प्रमुख
rahul dewangan
राहुल देवांगन
Freedom Raipur Run
Freedom Raipur Run
Pradeep kumar And likesh kesare
प्रदीप कुमार और लिकेश केसरे
Pramod dubey
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे 
Freedom Raipu Run

। 

5379487