रायपुर। रविवार तड़के, तालाब का किनारा और जनसमुद्र...यह दृश्य आम दिनों से हटकर था। अवसर था हरिभूमि और आईएनएच के मेगा शो- फ्रीडम रायपुर रन का। रायपुर के साथ प्रदेश दौड़ा, दूसरे राज्यों के धावक दौड़े और पचास से ज्यादा विदेशी भी। मरीन ड्राइव तेलीबांधा में भोर से पहले जुटी भीड़ का हिस्सा युवा ही नहीं, हर उम्र के लोग थे। उत्साह ऐसा कि तालाब किनारे रह रह कर चीअरअप का जोशीला शोर उठता रहा। दस किमी और पांच किमी की दौड़ में प्रदेश के नामचीन धावकों के साथ विदेशी युवाओं ने भी शिरकत की। 

10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के मैराथन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत। इस दौरान खेल मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, हरिभूमि- आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी और एसएसपी संतोष सिंह मौजूद रहे। 

प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव का स्वागत करते हुए हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत करते हुए हरिभूमि के संपादक समन्वय ब्रह्मवीर सिंह।
10 किमी. की दौड़ में प्रथम आई मीरा 
बाफना बायोटेक से अमित बाफना निदेशक
रूंगटा आर- 1 एजुकेशन ग्रुप के प्रोफेसर हीरा सिंह हुए सम्मानित
आयरन लाइफ डॉ. ग्लैडसन जॉनसन, श्रीकांत व सुनील
तुषार कांति रॉय, वरिष्ठ महाप्रबंधक बिक्री एवं विपणन, शारदा डेयरी रायपुर
रामा टीएमटीस्वामी संवर्धन शर्मा ब्रांडिंग प्रमुख
राहुल देवांगन
प्रदीप कुमार और लिकेश केसरे
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे 
पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का दायित्व सोनल भारद्वाज ने संभाला।

।