Logo
छत्तीसगढ़ के बड़े और प्राचीन नगरों में से एक राजिम के सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाने की बहुत पुरानी मांग आज विधायक रोहित साहू की पहल से पूरी हो गई।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम शहर के सरकारी अस्पताल में एक मेगा कार्यक्रम में गुरुवार को विधायक रोहित साहू ने सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बहुत ही मार्मिक एवं दिल को छू लेने वाली बात कही। 

विधायक श्री साहू ने डाक्टरों से कहा कि, कोई भी मरीज जब तकलीफ या संकट में रहता है तो वह बहुत ही विश्वास के साथ हास्पिटल पहुंचता है। उसके हास्पिटल पहुंचते ही सबसे पहले तो डॉ. उन्हें आश्वस्त करें कि, कोई चिंता की बात नहीं। सही समय पर आप यहां आ गए हो। आप बिल्कुल ठीक हो जाओगे। डॉ. के कुशल व्यवहार से मरीज आधा तो ऐसे ही ठीक हो जाएंगे। तब वह मरीज गांव जाकर आपकी तारीफ करेगा, गांव वालों को बताएगा कि, डॉ. ने तत्परता के साथ मेरा इलाज किया और मैं ठीक होकर लौटा हूं। 

people with sonography machine
सोनोग्राफी मशीन के साथ लोग 

सभी अफसर अच्छा व्यवहार करें : साहू

विधायक श्री साहू ने कहा कि, यह केवल डॉक्टरों के लिए ही नहीं बल्कि सारे विभागों के अफसरों के लिए कह रहा हूं कि, जो पीड़ित आपके पास काम लेकर आते हैं, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और उनका काम करें। जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ भी अच्छा बर्ताव करें। जनता की ताकत को आप भलीभांति समझें कि, जिस जनता ने आपको कुर्सी पे बिठाया है तो वह उतारना भी जानती है। विधायक श्री साहू के उदबोधन के दौरान लगातार तालियां बजती रहीं। श्री साहू ने कहा कि, चुनाव के दौर में जनता यह देखती है कि, मैदान में खड़े होने वालों में हमारी सुनने वाला कौन है। उनमें से वह चयन कर बड़े विश्वास के साथ अपने पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह में बटन दबाती है। अतएव जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए यह काम करना है कि, उनका विश्वास कभी खंडित न हो। 

जिलेभर में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ीं

विधायक श्री साहू ने बताया कि वे सीएम विष्णुदेव साय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से जिले के स्वास्थ सुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया था। अतएव राजिम अस्पताल को सोनोग्राफी की यह मशीन तत्काल मिल गई। अब गर्भवती माताओं को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां नि:शुल्क सोनोग्राफी किया जाएगा। फिंगेश्वर हास्पिटल में भी सोनोग्राफी मशीन लगाई गई है। छुरा हास्पिटल में डिजिटल जनरेटर की व्यवस्था की गई है। जिले के सुपेबेड़ा में 5 डॉक्टरों की पदस्थापना कराई गई है। किडनी की बीमारी से पीड़ितों के लिए डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है। जिले में 200 बिस्तर अस्पताल की घोषणा की गई है। सुपेबेड़ा के मामले को उन्होने विधानसभा में उठाया था। 

राजिम की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई : रेखा-जितेंद्र सोनकर 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि राजिम अस्पताल की यह बहुत पुरानी मांग थी जो आज पूरा हुआ है। लोग सोनोग्राफी के लिए तरसते थे। उन्होने विधायक रोहित साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी लगातार सभी समस्याओं का समाधान कर रहे है। विशेष अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि डॉक्टर अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं और आने वाले मरीजो से अच्छा व्यवहार करें। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र अब विकास का नया आयाम तय करेगा। जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने कहा कि हम तीनो जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र की समस्याओं को लगातार उठाते रहे है।

इन्होंने भी किया संबोधित

कार्यक्रम को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अधिवक्ता महेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि, डॉ. को भगवान का दूसरा रूप माना गया है। अतएव डॉ. मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। राजिम अस्पताल रेफर सेंटर न बने, पूरे जिले में बेहतर इलाज के लिए राजिम अस्पताल को जाना जाए। डॉ. अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दें। मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि, विधायक रोहित साहू क्षेत्र के विकास पुरूष के नाम से जाने जाएंगे। 

पहली लाभार्थी बनीं हेमिन साहू 

Hemin Sahu became the first beneficiary
पहली लाभार्थी बनीं हेमिन साहू  

विधायक श्री साहू के सोनोग्राफी मशीन का उदघाटन करते ही सबसे पहले कोमा गांव की गर्भवती महिला हेमिन साहू का सोनोग्राफी हुआ। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, नगर पंचायत कोपरा के अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, लोकनाथ साहू, भाजपा मंडल महामंत्री द्वय चंदन साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, सुश्री छाया राही, पुष्पा गोस्वामी, पूर्णिमा चन्द्राकर, देवकी साहू, अनिता यादव, मधु नत्थानी, खुशी साहू, राधेश्याम बंजारे, गेंदलाल साहू, महेश साहू, रूपनारायण साहू, मकसूदन साहू, ओमप्रकाश आडिल, एसडीएम अर्पिता पाठक, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार खोमन ध्रुव, डॉ. सृष्टि यदु, डॉ. रुचि रूपरेला, बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौदिया सहित अनेक डॉक्टर, मितानिन एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

5379487