बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रदेश का पहला 10.4 किमी लंबा रेल फ्लाईओवर (ROR) शुरू हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी। रेलमंत्री ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि, बिलासपुर रेल फ्लाईओवर चालू हो गया है। छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।
Bilaspur rail flyover commissioned: Will add significant capacity to the railway network in Chhatisgarh. pic.twitter.com/Lw66LiAvKX
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 27, 2024
वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि, बिलासपुर रेल फ्लाईओवर राज्य में रेल्वे नेटवर्क के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इससे आवागमन का रास्ता आसान होगा। परियोजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और दूरदर्शी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद।
This infrastructural reform is vital for the development of Railway network in our state & will ease the way of commuting.
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 27, 2024
We thank our honorable Prime Minister Shri @narendramodi Ji & visionary Railway Minister Shri @AshwiniVaishnaw Ji for this project. https://t.co/kysLAEas9T
यात्रियों की मुश्किल हुई आसान, अब रायपुर से सीधे द्वारका जाएगी ट्रेन
वहीं राजधानी से द्वारका जाने के लिए अब यात्रियों को दो बार ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं है। बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है। अब यात्री एक ट्रेन से सीधे द्वारका तक सफर कर पाएंगे। रेलवे ने गाड़ी नंबर 22939/22940 साप्ताहिक एक्सप्रेस का ओखा स्टेशन तक विस्तार कर दिया है। यह सुविधा ओखा से 27 जनवरी और रायपुर से 29 जनवरी से मिलेगी।
हापा से जाना पड़ता था द्वारका
हापा के बाद के स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान का समय रेलवे ने इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के हापा के बाद ओखा स्टेशन तक के आगमन और प्रस्थान का समय घोषित किया है। इसके तहत बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेन 15.08 बजे हापा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जामनगर 15.24 बजे, खंबालिया 16.17 बजे, 17.46 बजे द्वारिका और 18.50 बजे ओखा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी ओखा से 19.05 बजे छूटकर 19.36 बजे द्वारिका, 20.47 बजे खंबालिया, 21.33 बजे जामनगर और 22.18 बजे हापा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों में ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय यथावत रहेगा।