Logo
पांच साल से बंद पड़े सड़क का निर्माण हो चुका है। कल इसका शुभारंभ होगा। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बूढ़ा तालाब से दानी स्कूल जाने वाली सड़क का कल शुभारंभ होगा। इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, पार्षद समेत अन्य मौजूद रहेंगे। 

education minister brijmohan agrwal
जायजा लेते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

गौरतलब है कि, बूढ़ा तालाब गार्डन के निर्माण के समय इस सड़क को बंद किया था। लगभग 5 साल से यह सड़क बंद पड़ी थी। इस वजह से छात्राओं को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। 

सत्ता परिवर्तन के साथ ही नियमों में भी हुए बदलाव 
जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई वैसे ही नियमों में परिवर्तन हुआ और कुछ फैसले लिए गए। इसके बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्थल का जायजा लेते हुए कलेक्टर और प्रशासन को निर्देश दिया। अब सड़क पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुकी है और कल इसका शुभारंभ होगा।

CH Govt hbm ad
5379487