Logo
रेलवे ने एक बार फिर 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें से 8 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनें शुरुआत से रद्द, 11 ट्रेनों को बीच में समाप्त किया गया।

बिलासपुर। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर रेलवे ने एक बार फिर 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें से 8 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनें शुरुआत से ही रद्द रहेंगी। जबकि 11 ट्रेनों को गंतव्य/प्रस्थान के बीच में रद्द किया गया है। रेलवे के अफसरों ने बताया कि अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग का काम 12 से 16 जुलाई तक किया जाएगा। इस काम के कारण 11 से 17 जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

इधर खेती- किसानी और ग्रीष्म कालीन छुट्टियां खत्म होते ही एक ओर पलायन कर चुके मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं तो दूसरी ओर स्कूल-कॉलेज खुलने से विद्यार्थी बड़े शहरों की ओर जा रहे हैं। ऐसे में सभी ट्रेनें फुल हैं। इसमें कई ट्रेनों में वेटिंग 300 के पार तक पहुंच गई है। ऐसे में अब 32 ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें

■ 11 से 15 जुलाई तक 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस
■ 12 से 16 जुलाई तक 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस
■ 11,12,14,15 व 16 जुलाई को 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
■ 12,13,15,16 व 17 जुलाई को 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
■ 13 जुलाई को 18249 रायपुर- कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
■ 14 जुलाई को 18250 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस
■ 14 जुलाई को 18251 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
■15 जुलाई को 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस

 

5379487