भिलाई । डीपीएस दुर्ग के 18वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बच्चों से खूब मेहनत करने और पालकों को उन पर बेहतर परसेंट के लिए प्रतिस्पर्धात्मक दवाव न डालने का आह्वान किया। उन्होंने सनातन संस्कृति की महानता को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान शिव के नंदी, पार्वती के शेर, गणेश के चूहा व कार्तिकेय के मोर वाहन सभी एक साथ बैठे हैं, जो हमारी संस्कृति के समानता और सहअस्तित्व के प्रतीक हैं। हमारी सनातन संस्कृति पूरे ब्रह्मांड के लिए अनमोल है। यह जियो और जीने दो का संदेश देती है। जहां पश्चिम का मॉडल शोषण पर आधारित है, वहीं भारत की सनातन संस्कृति समता और वसुधैव कुटुंबकम की प्रतीक है। हमारे पीएम मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं, जो दुनिया को लीड कर रहा है। टैलेंट व प्रगति के नए नए माडल लाए जा रहे हैं, जिससे भारत विश्व शक्ति बनेगा।
श्री चौधरी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि, बच्चों आप दसवीं बारहवी क्लास में पढ़ते हुए जीवन के उस मोड़ पर खड़े हो, जहां करियर की दिशा तय होगी। आप जिस जैसी मेधा व परिश्रम करेंगे, उसका परिणाम भी वैसा ही आएगा। उन्होंने पालकों से भी आह्वान किया का बच्चों को बेहतर परसेंट लाने की प्रतिस्पर्धा का दबाव न डालें बल्कि उनके अंदर का प्रोटेंशियल खुद बाहर आने दें। दिव्यांग बच्चों में भी अंदर की प्रतिभा होती है। 18वें वार्षिकोत्सव में अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर इस वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था। इसी थीम पर संस्था के सभी वर्ग के बच्चों ने आकर्षक और मनमोह लेने वाली प्रस्तुतियां भी दी। समारोह के समापन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर प्राचार्य यशपाल शर्मा ने सम्मानित किया।
एक उदाहरण बनेगा डीपीएस दुर्ग : डॉ. द्विवेदी
आभार प्रदर्शन हरिभूमि व आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने किया। डॉ. द्विवेदी ने भरोसा दिलाया कि दशकों से डीपीएस दुर्ग की यात्रा के सहभागी रहे और छत्तीसगढ़ की पीढ़ी को आगे आने में डीपीएस दुर्ग एक उदाहरण बनेगा। समारोह को विशिष्ट अतिथि वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन व दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण डीपीएस दुर्ग के प्राचार्य यशपाल शर्मा ने दिया।
पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत : कैप्टन अभिमन्यु
समारोह को हरियाणा के पूर्व वित्त व राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर यह आयोजन भारत की मूल भावना को दर्शाता है। सनातन संस्कृति पर जोर देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में विश्व पटल पर उभर रहा है।