Logo
रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में पुलिस ने बस संचालकों और ट्रैवल्स एजेंट की बैठक ली है। इस दौरान अवैध नशाखोरी और दादागिरी करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में दादागिरी करना लोगों को अब भारी पड़ सकता है। इस संबंध में पुलिस के आला अफसरों ने बस संचालकों और ट्रैवल्स एजेंट की बैठक ली है। बस स्टैंड में समय पर बस लगाने के भी निर्देश दिए है। पुलिस ने बस स्टैंड में दादागिरी करने वालों को जेल जाने की भी चेतावनी दी है। 

दरअसल रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में बस यात्रियों को जबरदस्ती बसों में बैठाने और अवैध उगाही की शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा एजेंटों की दादागिरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों ने बस संचालकों और ट्रैवल्स एजेंट की बैठक ली है। बैठक में बस चालकों को बस स्टैंड में समय पर बस लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही नशाखोरी को लेकर भी पुलिस ने सभी को सचेत रहने के लिए कहा है। नियमों का पालन नहीं करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। 

सौतेले भाई ने की हत्या 

वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में नशे से परेशान होकर सौतेले भाई की हत्या कर दी। नींद में सोने के दौरान उसके गले और पेट पर चाकू से हमला कर दिया। उसने बचने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं बच पाया। घर वालों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

दरअसल यह पुरी घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। मृतक चंदन साहू घर में नशे की हालत में अक्सर विवाद करता था। जिससे पूरा परिवार परेशान रहता था। यह बात उसके बड़े भाई डोमार साहू को पसंद नहीं थी। वह उसे अक्सर टोकता रहता था। जिसके चलते दोनों के बीच में विवाद होता रहता था। चंदन से परेशान होकर उसके बड़े भाई डोमार ने उसे मारने का प्लान बनाया और जब चंदन नींद में था, तब उस पर उसके बड़े भाई ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें...सर्चिंग पर निकले जवानों पर गिरी बिजली : इंद्रावती सातधार के पास हादसा

इलाज के दौरान चंदन की मौत 

जानकारी के अनुसार चंदन के बड़े भाई आरोपी डोमार साहू ने उसके शरीर पर लगातार शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर वार किया। इस दौरान चंदन दर्द में चीखा जिससे घर वाले नींद से जाग गए। उन्होंने चंदन को देखा तो चंदन गंभीर हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।


 

5379487