Logo
भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के अधिकारी पवन देव को एडीजी पद से महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के अधिकारी पवन देव को एडीजी पद से महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया है। बताया गया है कि कुछ समय पहले प्रमोशन के लिए हुई डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक में उनके नाम का लिफाफा बंद रखा गया था। बाद में लिफाफा खोलने के बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन के आधार पर पदोन्नति दी गई है। उल्लेखनीय है कि पवन देव छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं। उन्हें 2 जुलाई को पदोन्नति मिलनी थी, लेकिन उस समय नहीं मिल पाई थी। इसलिए अब उन्हें पिछली तारीख पर 2 जुलाई से डीजी के रूप में पदोन्नत किया गया है। 

order

गृह विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि पवन देव को 2 जुलाई 2024 से पुलिस महानिदेशक वेतनमान मैट्रिक्स स्तर 16 में पदोन्नत किया जाता है। बताया गया है कि पवन देव से कनिष्ठ अधिकारी के डीजी पद पर पदोन्नत होने के कारण उन्हें समकक्ष वेतनमान दिए जाने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व तक जब राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति की चर्चाएं तेज थीं, उसी समय श्री देव का नाम भी डीजीपी पद के लिए चर्चा में था। हालांकि बाद में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा की संविदा नियुक्ति की अवधि 6 माह बढ़ाए जाने के बाद नए डीजीपी की नियुक्ति का मामला टल गया था। पवन देव के इस पद पर प्रमोशन से पहले राज्य में डीजी के तीन पद थे, अब पदों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

5379487