Logo
नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक ने अब अपना अनशन खत्म कर दिया है। वे पिछले दो दिनों से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे थे।

रायपुर। नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक ने अब अपना अनशन खत्म कर दिया है। वे बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे थे। देवेन्द्र यादव आज शुक्रवार को जगदीश कौशिक से मिलने बिलासपुर भवन पहुंचे। वहां पर उन्होंने जगदीश से बातचीत कर समझा-बुझाकर आमरण अनशन खत्म करवाया। 

बता दें कि, जगदीश कौशिक पिछले 3 दिनों से अनशन पर थे। देवेन्द्र यादव ने आज अपने हाथों से जगदीश कौशिक को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। देवेंद्र यादव ने कहा कि, कांग्रेस एक विचार है, जिसने देश को लोकतांत्रिक व्यवस्था दी है। उसी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जगदीश कौशिक अनशन पर थे। उन्होंने आगे कहा कि, आज मैंने कांग्रेस भवन पहुंचकर उनकी बात सुनी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडे और अन्य नेता मौजूद रहे। 

बिलासपुर लोस सीट से भिलाई विधायक को उम्मीदवार बनाने से नाराजगी

दरअसल, कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। इससे नाराज बोदरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक 2 दिन पहले कांग्रेस भवन के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए थे।
 
मांग पूरी होने के बाद अनशन तोड़ूगा- कौशिक 

बुधवार की रात कौशिक ने कांग्रेस भवन के सामने अकेले रात गुजारी। इससे पहले दोपहर में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी उन्हें मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे नहीं माने। फिर उन्होंने इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी दी। कौशिक ने कहा कि, मांग पूरी होने के बाद ही मैं अनशन तोड़ूंगा। मेरी सिर्फ एक ही मांग है कि मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाया जाए।

5379487