Logo
सर्व आदिवासी समाज ने मानपुर नगर में जेल भरो आंदोलन का आगाज किया गया था। लेकिन आदिवासी समाज कई फड़ों में बंट गया जिससे यह फेल हो गया है।

एनिश पुरी गोस्वामी-मोहला। प्रदेश में तत्कालीन विधानसभा लोकसभा चुनाव में घोर असफलता मिलने के बाद हमर राज पार्टी के प्रमुख अरविंद नेताम ने मानपुर के स्थानीय मुद्दों को लेकर आज प्रदेशवापी जेल भरो आंदोलन मानपुर में आयोजित किया। जिसमें स्थानीय आदिवासी समाज के प्रमुख दो भागों में बंटते दिखाई दिए। यहां एक तरफ मोहला और पानाबरस आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम का विरोध करतें हुए बायकॉट किया। वहीं मानपुर के सर्व आदिवासी समाज के एक वर्ग ने इसका समर्थन किया फल स्वरुप आयोजन में अपेक्षाकृत भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई। प्रदर्शन में नगर पहुंचे प्रदर्शनकारियों से अधिक संख्या में पुलिस बल और अधिकारी तैनात रहे।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारी अरविंद नेताम, बीएस रावटे, विनोद नागवंशी की उपस्थिति में आज विभिन्न मांगों और आरोपो को लेकर मानपुर नगर में जेल भरो आंदोलन का आगाज किया गया था। आंदोलन को लेकर मानपुर नगर सहित मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इस जिले में धार्मिक उत्पाद फैलाने वाले तथाकथित आदिवासी नेता, नक्सली मामलों मे जेल में बंद आरोपियों के हित में सभा स्थल पर हुंकार भरा गया। इसके साथ ही लाल आतंक से लड़ रहे जिले में स्थापित थानों के खिलाफ माहौल बनाया गया। सभा को संबोधित करने वाले नेताओं का वक्तव्य था कि इस जिले में आदिवासी समाज लगातार प्रताड़ित हो रहा हैं। कार्यक्रम मूलतः पुलिस प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल रहा अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर जिले के स्थानीय आदिवासी समाज के पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम का बायकॉट करते हुए प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन का विरोध किया जिसके चलते बेहद भीड़ जुटने का अनुमान सिमटा रहा। 

नक्सली कर रहे है आदिवासियों की निर्मम हत्या

मोहला मानपुर अंबागढ़चौकी ज़िले में आदिवासी परिवारों के बुजुर्ग, बेटा, मुखिया, गांव के प्रधान की नक्सली निर्मम हत्या करते आए हैं। आदिवासी समाज का एक वर्ग चर्चा कर रहा है कि, सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आवाज बुलंद करने वाले तथा कथित नेता कभी भी इन नक्सल मौतों पर विरोध दर्ज नहीं कराते हैं और जब पुलिस कार्रवाई तय करती है तो उनके विरोध में भीड़ इकट्ठा कर जनसभाएं लेते हुए जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है।

सूरजु टेकाम की गिरफ्तारी का किया गया विरोध 

कुछ दिन पूर्व नक्सली संबंधों के साथ-साथ लगातार धार्मिक उत्पाद फैलाने के मामले में तथाकथित आदिवासी नेता सुरजू टेकम और देवी मां की प्रतिमा सरखेड़ा में जलाने के धार्मिक भावना आहत करने के मामले में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी वाल्को बंधुओ के खिलाफ शिकायत और गिरफ्तारी हुई थी। जिसका भी विरोध आज प्रदर्शन में दर्ज किया गया। 

चुस्त दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था

सर्व आदिवासी समाज के मानपुर में आयोजित सभा रैली के साथ साथ जेल भरो आंदोलन के हुंकार को देखते हुए कलेक्टर एस जयवर्धन पुलिस कप्तान यशपाल सिंह, आईएएस अधिकारी एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर बेहद सकारात्मक तौर पर कदम उठाते हुए शांति व्यवस्था के लिए दो दिनों से दिन रात से जुटे रहे।

5379487