भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो दिवसीय जल जगार महोत्सव की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर नम्रता गांधी की मौजूदगी में जल ओलंपिक की शुरुआत हुई।
बता दें कि, प्रतिभागी माधव सिंह ने पहले प्रतिभागी के रूप में वाटर बैलेंसिंग एक्टिविटी में भाग लिया। थ्रो रो इवेंट में नरहरा जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने पानी में रस्साफेंक प्रतियोगिता में भाग लिया। जल जागर कार्यक्रम में प्रतिभागी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
धमतरी। #जल_जगार_कार्यक्रम का आगाज, प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा. @DhamtariDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/1IUbO1f9r3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 5, 2024
जल ओलंपिक के लिए सुविधाओं का इंतजाम
प्रदेश में इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। जल ओलंपिक के लिए गंगरेल बांध में तरह-तरह की सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं। आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ तट स्थल को सजाया गया है। अलग-अलग तरह के वाटर बोट, जेटस्की, कयाकिंग नाव मौजूद है। लाइफ जैकेट, मेडिकल सहित अन्य सुरक्षा के पुख्ता साधन मौजूद हैं।