आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में जनसमस्या निवारण शिविर में अव्यवस्था हो लेकर विधायक नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने मंच से ही अधिकारियों की एक-एक करके क्लास ली और फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की भी चेतावनी दी है।
दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम धनपुर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। शासन की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जनता की समस्या विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में तुरंत निराकरण किया जाना था। लेकिन इस जन समस्या निवारण शिविर में बहुत सी अवस्थाएं देखने को मिली।
पेंड्रा में #जनसमस्या_निवारण_शिविर के आयोजन में अव्यवस्था को लेकर विधायक प्रणव मरपच्ची नाराज हो गए. उहोनें खुले मंच से अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने की चेतावनी दी है. @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh @BJP4CGState pic.twitter.com/uHDrYlxsTu
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 29, 2024
अव्यवस्था देख नाराज हुए विधायक
जन समस्या निवारण शिविर में मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची शामिल हुए। जिसमें वे जिला स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति न देखकर नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की अगली बार होने वाले शिविर में जिला के सभी अधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी भी दी है।
इसे भी पढ़ें...सीएम साय का बड़ा ऐलान, बोले ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वाले को देंगे 3 करोड़ का पुरष्कार
जनता का काम रुकना नहीं चाहिए
वहीं विधायक ने खुले मंच से कहा की किसी भी आम जनता का अधिकारियों के द्वारा शोषण न किया जाए। भोली भाली जनता का किसी प्रकार से कोई काम रुकने पाए। इस प्रकार के शिविरो में ग्रामीणों के प्राप्त आवेदनों का तुरंत निराकरण किया जाए। विधायक इसके बाद विधायक ने मंच से ही अधिकारियों की एक-एक करके क्लास ली और फटकार भी लगाई।