लोकेश बैस- जांजगीर- चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले में एक अजीब सा हादसा सामने आया है। एक व्यक्ति नई कार खरीदने पहुंचता है। कार खरीदकर वह जैसे ही शो रूम के भीतर से अपनी नई कार पर सवार होकर बाहर निकलने लगता है, वह कार पर से अपना कंट्रोल खो देता है।
जांजगीर-चांपा: कार ड्राइवर स्टार्ट करते ही संभाल नहीं पाया और कार गेट फांदकर 4 मोटर साकिलों को रौंदते हुए खेत में जा घुसी...पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद @JanjgirDist #Chhattisgarh #accident #drivers #car pic.twitter.com/ONpyOskSwA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 9, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी मालिक पूजा-पाठ कर कार में सवार होता है, कार स्टार्ट करते ही संभाल नहीं पाता और कार गेट फांदकर 4 मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए खेत में जा घुसती है। बताया जा रहा है कि, उसने सत्या सुजुकी शो रूम जांजगीर से ब्रेजा कार खरीदी। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
केशकाल घाटी में पलटा ट्रेलर
वहीं पिछले दिनों में कोंड़ागांव जिले के केशकाल घाटी में बीती रात ट्रेलर ट्रक पलट गया। जिसके बाद नेशनल हाइवे 30 में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। जिसके कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बाधित आवाजाही को चालू कर दिया गया। ट्रेलर रायगढ़ से जगदलपुर की ओर फेब्रिकेशन समान लेकर जा रहा था। सड़कों की ख़राब हालत के चलते भारी वाहनों के पलटने का सिलसिला निरंतर जारी है।