Logo
जशपुर जिले के डोंगादरहा ग्राम पंचायत के सरपंच की दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। वे अपने घर के आंगन में नहा रही थी, तभी अज्ञात लोग आए और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर  जिले के डोंगादरहा ग्राम पंचायत के सरपंच की दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। वे अपने घर के आंगन में नहा रही थी, तभी अज्ञात लोग आए और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग सक्वायड की टीम को मदद से मामले की जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 12 बजे मृतका प्रभवति सिदार घर के पीछे नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने घर मे प्रवेश कर दिनदहाड़े धारधार हथियार से चेहरे और गर्दन पर हमला कर दिया। इस घटना में प्रभावती सिदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के पुत्री फरसाबहार जाने के लिए सड़क पास बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। बस लेट होने की वजह से जब वापस आई तो उसकी मां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। घटना की सूचना आस- पास के लोगों को दी गई। जहां आनन- फानन में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तुमला थाना और कोतबा पुलिस मौके पर पहुंची। 

एएसपी ने दी मामले की जानकारी 

उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेसिंक टीम व डॉग सक्वायाड  की टीम मौकेपर पहुंचकर जांच कर रही है। इस पूरे मामले की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में धारधार हथियार से हत्या करना प्रतीत हो रहा है। शव का पीएम भी काराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद मामले की खुलासा हो आयेगा। इस मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि, इस हत्या को चुनाव के समय किसी तरह के विवाद को लेकर पुलिस जांच कर रही है। 

इसे भी पढ़ें... अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : मजदूरी कर घर चलाने वाली पत्नी ने ही शराबी पति की हरकतों से परेशान होकर की थी हत्या

परिजनों ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग 

मामले में परिजनों का कहना है कि 23 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव में वे सरपंच पद पर निर्वाचित हुई थी। घटना के समय मे घर मे कोई नही था। हमलावर मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है। हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस लगी हुई है। हालांकि, परिजन चुनावी रंजिश की बात भी कर रहे हैं। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। बहरहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
 

5379487