Logo
छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्वी छोर पर बसे जशपुर जिले में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है। नदी-नाले उफान पर हैं। एक बस नाले के ऊपर से बहते पानी के बीच पार करता वीडियो वायरल है। 

कोतबा- जशपुर। लगातार तेज बारिश के चलते जशपुर जिले में नदी-नालों के पास सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं। ऐसे वक्त में जिले कई सोशल मीडिया ग्रुप में एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक यात्री बस ने कई यात्रियों की जान को खतरे में डाल कर पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी के बीच से यात्रियों से भरी बस को पार कर रहा है। 

बस में सवार थे दर्जनभर यात्री

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसर, जशपुर- सन्ना मार्ग पर बस चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि ईब नदी के पानी से भरी सड़क पर बस को पार किया गया, जिसमें कई दर्जन यात्री सवार थे। बस ड्राइवर की यह लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी। ऐसे कारनामे में यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई।

इसे भी पढ़ें...भारी बारिश से जशपुर जिले में तबाही : कई गांव टापू में तब्दील

प्रशासन के रुख का इंतजार

सन्ना जशपुर मार्ग पर सोनक्यारी के पास की स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां लगातार जल भराव हो रहा है। वीडियो के माध्यम से बस चालक की लापरवाही सामने आई है। अब देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है?

5379487