अंगेश हिरवानी-नगरी। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इसी संदर्भ में नगरी नगर के पत्रकारों के द्वारा बजरंग चौक पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस दौरान नगर के पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारे को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि, बीजापुर की युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे पत्रकार जगत के लिए झकझोर देने वाली बेहद दुखद घटना है, बस्तर में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है, लेकिन इस घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी होती है। अपने साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है।
धमतरी जिले के नगरी शहर में पत्रकारों ने बीजापुर में भ्रष्ट ठेकेदार की क्रूरता का शिकार हुए अपने पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। सरकार से परिवार को एक करोड़ की मुआवजा राशि देने की मांग रखी। @DhamtariDist @DistrictBijapur #journalist Mukesh Chandrakar murder pic.twitter.com/TOLbMuOp5i
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 5, 2025
परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए
पत्रकारों ने सरकार से मांग की है की इस हत्याकांड की एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाए। दिवंगत पत्रकार साथी के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दिया जाए। साथ ही राज्य सरकार से बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाकर कड़े कानून बनाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें...पत्रकार हत्याकांड : गृहमंत्री शर्मा बोले- 3 आरोपी गिरफ्तार, SIT बनाई, खाते होल्ड, अवैध ठिकानों पर की जा रही कार्यवाही
इन पत्रकारों की रही मौजूदगी
इस दुखद घड़ी में नगर के पत्रकार मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए स्व. मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर पत्रकार उत्तम साहू, अशोक संचेती, अभिनव अवस्थी, राजशेखर नायर, शैलेंद्र लाहोरिया, राजू पटेल, विक्की खनूजा, दीपेश निषाद, कुलदीप साहू, अंगेश हिरवानी, तुलसीराम साहू, प्रेमन स्वर्णबेर, मिथिलेश पटेल, कमल डागा, भूषण मरकाम, देवेंद्र सेन, थरुण निषाद, श्रीमती चेलेश्वरी साहू, सोनू चौहान, मोहित साहू, विनोद गुप्ता, सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे।