Logo
मामा की शादी में आए दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई है। दोनों तालाब में नहाने गए हुए थे। तभी यह हादसा हो गया...

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई। अपने मामा की शादी में आए दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई है। दोनों तालाब में नहाने गए हुए थे। तभी यह हादसा हो गया, इस हादसे के बाद घर की खुशी अचानक मातम में बदल गई। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला चकरभाटा थाना क्षेत्र के बोदरी का बताया जा रहा है। 

बता दें, बेलटुकरी के रहने वाले संदीप और प्रदीप शादी में शामिल होने के लिए पत्नी और अपने बच्चों को लेकर बोदरी आए हुए थे। आज उनके घर में बच्चों के मामा की शादी होने वाली थी। लेकिन 24 फरवरी को इनके बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। नहाते वक्त कुलदीप और सुशांत पानी की गहराई में जाकर डूब गए। जिसके दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।  

राजिम मेले के पहले दिन हुआ हादसा 

छत्तीसगढ़ के राजिम मेले के पहले दिन ही बड़ा हादसा हो गया था। जहां माघी पुन्नी स्नान करने गए 11 साल के बालक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है और मौके पर पुलिस मौजूद है।मिली जानकारी के अनुसार, नवापारा के सोमवारी बाजार निवासी मृतक चंद्रेश देवांगन सुबह लोमस ऋषि आश्रम वाले घाट में दोस्तों के साथ जाकर स्नान करने चला गया। चंद्रेश ने दोस्तों के पहले पानी में छलांग लगा दी, छलांग लगाते ही वह  गहरे पानी चला गया। चंद्रेश को डूबते देख उसके साथियों ने मदद की आवाज लगाई। मेले में मौजूद  एनडीआरएफ की टीम बच्चे को बचाने पानी में उतरी। लेकिन तब तक वह अचेत हो चूका था।  

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित 

स्थानीय लोगों ने की मदद से बच्चे को तुरंत नवापारा के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच कर बालक को मृत घोषित किया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया गया।

महाशिवरात्रि तक चलेगा मेला 

छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में आयोजित माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक रामोत्सव राजिम कुंभ (कल्प) मेला 24 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। त्रिवेणी संगम स्नान के लिए 24 फरवरी माघ पूर्णिमा, 4 मार्च जानकी जयंती और 8 मार्च महाशिवरात्रि को विशेष पर्व रहेगा। मेले का शुभारंभ 24 फरवरी को शाम सात बजे आचार्य महामण्डलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रम्हर्षि रामकृष्णनंद जी महाराज करेंगे। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।

कई वरिष्ठ नेता होंगे उपस्थित 

विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  केदार कश्यप, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री  ओ.पी. चौधरी, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगे। 

5379487