गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय में सोमवार की सुबह तीसरी मंजिल से गिरकर ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई थी। लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता रहा है। बुधवार को छात्रा के परिजनों ने एएसपी को ज्ञापन सौंप छात्रा की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। परिजनों ने छात्रा के साथ पढ़ने वाली दो छात्राओं पर गंभीर आरोप लगाए है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मृतका के पिता सुरेश ठलाल ने आरोप लगाया कि, एक माह पहले उनकी बेटी ने अपनी रूम मेट दो छात्राओं की शिकायत छात्रावास की अधीक्षिका से की थी। जिसके बाद से दोनों उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि उन दोनों छात्राओं का पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता था और दोनों के आचरण को लेकर उनकी बेटी ने शिकायत की थी। जिसके बाद से लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस बात की जानकारी अधीक्षिका को थी। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और उनकी बेटी की हत्या की गई है।
कांकेर जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय में सोमवार की सुबह तीसरी मंजिल से गिरकर ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई थी। परिजनों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर छात्रा की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है. @KankerDistrict #Chhattisgarh #suicide #murder pic.twitter.com/R5J1T1VBc3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 11, 2024
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर मामले को दबाने का लगाया आरोप
परिजनों ने आगे कहा कि, छात्रा पढ़ाई में काफी तेज थी और उसके सपने बड़े थे परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती इसलिए पूरे मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, छत की बाउंड्रीवाल 3 फिट से अधिक ऊंची है। ऐसे में पैर फिसलने से भी हादसा नहीं हो सकता है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा हुआ है और गोलमोल जवाब देकर गुमराह कर रहा है।
इसे भी पढ़ें.... हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा : नाजुक हालत में पहुंचाया गया हॉस्पिटल, सहेली को गिरते देख दूसरी छात्रा हुई बेहोश
कलेक्टर ने एसडीएम के नेतृत्व में गठित की है जांच टीम
इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने पहले ही एसडीएम के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की हुई है. वहीं पुलिस भी अब पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।