डेविड साय-कसडोल। कसडोल के ग्राम कटवाझर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ग्रामीणों ने मिलकर बीच चौराहे में एक युवक को तालीबानी सजा दे दी। दरअसल, मृतक जय नारायण ठाकुर को शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने घेरकर लाठी, डंडे और पत्थर से तबतक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तब पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
कसडोल- मृतक की पत्नी ने सुनाई आपबीती. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #murder https://t.co/ejaoPOeHPd pic.twitter.com/fc2xzscgHF
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 10, 2024
आदतन बदमाश था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जय नारायण ठाकुर आदतन बदमाश था और आए दिन गांव में लड़ाई-झगड़ा और विवाद करता था। इससे ग्रामीण तंग आ चुके थे। घटना के दिन युवक अपने मवेशियों को बांधने निकला हुआ था। इसी दौरान पुरानी बातों को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ उसकी बहस शुरू हो गई। इसके बाद गांव के चौराहे पर कुछ ग्रामीण इक्कठे हुए और युवक को लाठी, डंडे और पत्थर से मारना शुरू कर दिया। इस हमले में युवक की मौत हो गई। वहीं इस हत्याकांड के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कसडोल- युवक को उसके ही घर के सामने ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया, मामले में पुलिस जांच कर रही है. @BalodaBazarDist #Chhttisgarh @CG_Police #murder pic.twitter.com/UH6kYWa5cX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 10, 2024
युवक की चीख से गूंजा गांव
ग्रामीणों ने मिलकर जय नारायण ठाकुर को उसके ही घर के सामने मौत के घाट उतार दिया। जिस समय युवक को लाठी, डंडे और पत्थर से मारा जा रहा था उस समय मृतक के परिजन घर पर ही मौजूद थे। युवक की चीखें गांव में गूंज रही थी। ग्रामीण बेरहमी से युवक को पीट रहे थे। उन्होंने परिजनों को धमकी दी कि, अगर कोई भी घर से बाहर निकला तो उसे भी मार दिया जाएगा। डरे-सहमे परिजन घर में ही दुबके रहे। जब युवक की चीखें शांत हुई और गांव में सन्नाटा पसर गया तब परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल इस हत्याकांड के बाद कसडोल पुलिस करीब 15 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।