Logo
कवर्धा जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नान और एफसीआई में लक्ष्य के अनुरूप कम चावल जमा करने पर कड़ी नराजगी जताई है। 31 राइस मिलर्स की बैंक गांरटी जब्त करने के निर्देश दिए है।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नान और एफसीआई में लक्ष्य के अनुरूप कम चावल जमा करने पर कड़ी नराजगी जताई है। कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने में देरी को लेकर 31 राइस मिलर्स की बैंक गांरटी जब्त और ब्लैक लिस्टेड करने के करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने बचे हुए चावल को 1 हप्ते के भीतर जमा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक 

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव और नान तथा एफसीआई में चावल जमा करने के संबंध में गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अब तक जिले में धान के उठाव के अनुपात में लक्ष्य के अनुरूप नान और एफसीआई में जमा किए चावल की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप कम चावल जमा करने पर कड़ी नराजगी जाहिर की और 31 राईस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा चावल जमा नहीं करने पर बैंक गारंटी राजसात करने के साथ राईस मिल को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। 

हप्ते में जमा करने के दिए निर्देश 

कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में नागरिक आपूर्ति निगम में शेष चावल को 1 सप्ताह के भीतर जमा करने के लिए समस्त राइस मिलर्स को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि 31 राइस मिलर्स द्वारा 52 हजार 148 मी. टन चावल जमा करने का लक्ष्य है। इनके द्वारा 36 हजार 97 मी. टन चावल जमा किया गया है। 16 हजार 50 मी. टन चावल जमा करना शेष है।

अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश 

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि, जिले में धान का उठाव हो चुका है, लेकिन चावल जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि, समय सीमा के भीतर सभी राइस मिलर्स से चावल जमा कराएं और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि, यदि तय समय सीमा में चावल जमा नहीं होता है, नियामानुसार सख्ती बरती जाएगी और जिले की खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। 

प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश 

उन्होंने आगे कहा कि जिले में चावल जमा करने की प्रक्रिया में देरी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिससे आम जनता को असुविधा होगी। इसीलिए, समय पर चावल जमा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने, भौतिक सत्यापन और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

लक्ष्य से कम चावल किया गया जमा- जिला खाद्य अधिकारी 

जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि, जिले के राइस मिलर्स द्वारा 3 लाख 32 हजार 114 मी. टन धान का उठाव किया गया है। इसके अनुरूप राइस मिलर्स को 2 लाख 24 हजार 830 मी. टन चावल जमा करना था लेकिन अब तक राइस मिलर्स द्वारा 01 लाख 57 हजार 987 मी. टन चावल जमा किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने शेष 66 हजार 847 मी. टन चावल जमा करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने आगे कहा कि एफसीइआई में लक्ष्य के अनुरूप 01 लाख 17 हजार 13 मी. टन चावल जमा करना था, जिसमें 69 हजार 213 मी. टन चावल जमा किया गया है। 47 हजार 800 मी. टन चावल जमा करना शेष है। इसी प्रकार नान में लक्ष्य के अनुरूप 01 लाख 07 हजार 817 मी. टन चावल जमा करना था, जिसमें 88 हजार 770 मी. टन चावल जमा किया गया है। 19 हजार 47 मी. टन चावल जमा करना शेष है।  

इसे भी पढ़ें... वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज : क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव हुए शामिल, छत्तीसगढ़ में वन संरक्षण के प्रयासों को सराहा

इन्हें जारी किया गया कारण बताओ नोटिस 

कलेक्टर ने जिले के 31 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने और चांवल जमा नहीं करने पर बैंक गारंटी राजसात करने के साथ राईस मिल को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए हैं। इसमें रॉयल राइस फुड, सुरज राइस मिल बोड़ला, वर्धमान एग्रो इंडस्ट्रीज, नरायणी उद्योग, हितांशु राइस मिल, एके राइस मिल छिरहा, जनता राइस मिल हरिनछपरा बोड़ला, आरके राइस हाउस, रॉयल फुड खुंटू, हितांशु फुड्स, हीरा फूड प्रोडक्ट, मां गौरी राइस मिल, हाडा एग्रो, गुरूदेव राईसमिल, प्रियंका राइसमिल रबेली, मां अंबे राईसमिल धरमपुरा, दीपिका राइस मिल, श्री कृष्णम एग्रो, शांतिदीप राइस प्रोडक्ट, एमएस जनक राइस मिल, श्री बालाजी राइस मिल, श्री प्रभुजी राइस मिल, अरिहंत राइसमिल सिंघनपुरी, जनता राइस मिल, सिद्धार्थ राइसमिल, जैन राइस मिल, विजय अन्न भंडार, अपूर्वा राइसमिल छिरहा, वीनिता राइसमिल, मंगल राइस प्रोडक्ट, अल्फाबेट फूड्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इन राइस मिलर्स द्वारा 52 हजार 148 मी. टन चावल जमा करने का लक्ष्य है। इनके द्वारा 36 हजार 97 मी. टन चावल जमा किया गया है। 16 हजार 50 मी. टन चावल जमा करना शेष है।


 

5379487